केंद्रीय विश्वविद्यालय की भूमि का सीमांकन करने वाले कर्मचारियों को दिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र

केंद्रीय विश्वविद्यालय की भूमि का सीमांकन करने वाले कर्मचारियों को दिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र
देहरा 23 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)।   केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के निर्माण हेतु देहरा में उपलब्ध करवाई गई भूमि के सीमांकन कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आज एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम देहरा ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए चयनित भूमि का 80 प्रतिशत सीमांकन राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल के निर्देशानुसार राजस्व विभाग देहरा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़ी तेजी से रिकाॅर्ड समय में यह कार्य किया है।
उन्होंने सीमांकन कार्य में लगे नायब तहसीलदार देहरा सुरिंदर कुमार और उनकी टीम के सदस्यों को एसडीएम कार्यालय देहरा में आज प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। 

सेवा निवृत हुए नायब तहसीलदार रक्कड़ और जसवां को दी आदरपूर्वक विदाई
राजस्व विभाग से सेवानिवृत हुए नायब तहसीलदार रक्कड़ सतीश कुमात एवं नायब तहसीलदार जसवां सुशिल कुमार को आज एसडीएम कार्यालय देहरा में आदरपूर्वक विदाई दी गई। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने दोनो को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविषय की कामना की। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार रक्कड़ सतीश कुमार लगभग 40 वर्ष और नायब तहसीलदार जसवां सुशील कुमार लगभग 36 वर्ष अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने के बाद आज विभाग से सेवानिवृत हो रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय देहरा में उपमंडल के सभी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें सम्मानित कर उनके लिए प्रितिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, नायब तहसीलदार देहरा सुरिंद्र कुमार, नायब तहसीलदार हरिपुर रजिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार परागपुर सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने