शांतिपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया के लिए चर्चा
धर्मशाला, 23 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। - ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8-फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत आज जिला होशियारपुर (पंजाब) मुकेरियां के एसडीएम आशोक कुमार तथा एसएचओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई जिसमें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोहित राठौर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने होशियारपुर जिले की सीमा से लगे मतदान केन्द्रों की जानकारी पंजाब के अधिकारियों से सांझा की और उनके साथ लगते क्षेत्र की अतिरिक्त निगरानी करने में सहयोग की अपील की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, हथियार एवं अन्य संवेदनशील विषय सम्बन्धी सूचनाओं को अग्रिम स्तर पर सांझा करने का अनुरोध किया। एसडीएम मुकेरियां ने आश्वासन दिय कि वह इन सब मामलों पर उचित कदम उठायेंगे ताकि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सकें।