माता के जयकारों के बीच शरदीय नवरात्र मेला की शुरूआत

माता के जयकारों के बीच शरदीय नवरात्र मेला की शुरूआत
  धर्मशाला, 07 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)    । हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के ज्वालामुखी में आज झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ शरदीय नवरात्र मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया। स्थानीय विधायक रमेश धवाला की मौजूदगी में  झंडा चढ़ाया गया।  यहां दर्शनों के लिये सुबह से ही बड़ी तादाद में श्रद्धालु जुटे हैं। मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज रहा है।
यहां  नवरात्र मेला के दौरान ज्वालामुखी मंदिर की आभा में चार चांद लग गये हैं । देश के विभिन्न भागों से आने वाले मां के भक्त आजकल ज्वालाजी में अपने विश्वास श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं । कुछ ऐसा ही वातावरण जिला कांगडा के ब्रजेश्वरी देवी, चामुंडा नंदिकेश्वर धाम व माता चिंतपुर्णी में देखने को मिल रहा है।
शरद  नवरात्रि के दौरान शक्तिपीठ मंदिर प्रातः चार बजे से रात्रि दस बजे तक दर्शनों के लिए खुले रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि मंदिरों में श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है इसके साथ ही संबंधित उपमंडल अधिकारियों तथा उप पुलिस अधीक्षकों को श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग के लिए भी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
   उन्होंने बताया कि आरती के समय मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश वर्जित रहेगा। मंदिर में भजन, कीर्तन, जागरण पर पूर्णतया रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि हवन इत्यादि के लिए सामाजिक दूरी के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी होगा इसके साथ ही हवन में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं को कोविड वैक्सीन की डबल डोज का प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा।
    उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि शारदीय नवरात्रों के दौरान मंदिर परिसर में मेडिकल हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा ताकि कोविड प्रोटोकॉल के साथ साथ श्रद्धालुओं के लिए उपचार की सुविधा दी जा सके।

ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने नवरात्र के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि माता रानी जल्द जल्द से कोरोना महामारी को खत्म करे। लोग हताश व निराश हैं। इस महामारी से निजात मिलनी चाहिये। माता सब पर कृपा रखे। उन्होंने कहा कि लोग मंदिर में आते समय खास ख्याल रखें । व सचेत रहें। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व गलत काम न कर सकें।
  मंदिर न्यास के सदस्य शैलेश शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिये बेहतर इंतजाम किये गये हैं।
ज्वालामुखी के  एस डी एम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि नवरात्रों में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये प्रशासन ने सभी प्रबन्ध किये गये हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत दर्शन कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर  भी विशेष प्रबंध किए गये हैं,जिसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें अन्य सफाई कर्मियों के साथ मंदिर व शहर की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है।  नवरात्रों के दौरान मंदिर व शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास प्रबंध किए गये हैं, इसके लिए शहर के विभिन्न भागों में सुरक्षा केंद्र स्थापित किए गये हैं, जिनके माध्यम से सुरक्षा कर्मी दिन-रात मंदिर व शहर की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखेंगे। नवरात्रों के दौरान मंदिर परिसर में ही यात्रियों की सुविधा के लिए  अस्थाई स्वास्थ्य शिविर की स्थापना भी की गई है , जो श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संम्बधी शिकायतों का मंदिर परिसर में ही समाधान करेगा।
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग भी नवरात्र के दौरान सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों को ढक़ कर रखने व मूल्य सूची टांगने के निर्देश दुकानदारों को दिये हैं।  वहीं मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने नगर परिषद ज्वालामुखी की परिधि में हथियार, गोलाबारूद तथा विस्फोटक सामग्री साथ रखने एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। नवरात्र मेला के दौरान 17 अक्तूबर, 2021 तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा। उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने नगर परिषद ज्वालामुखी में तेजधार हथियार, आग्नेय शस्त्र तथा विस्फोटक सामग्री ने जाने के लिए प्रतिबंध लगाया है।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने