फतेहपुर उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे
धर्मशाला, 07 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । । फतेहपुर उपचुनाव के लिए वीरवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें एक प्रत्याशी ने बतौर कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल ने बताया कि अशोक कुमार सोमल ने बतौर निर्दलीय, राजन सुशांत निर्दलीय, भवानी सिंह पठानिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा जीत कुमार ने कवरिंग प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा पंकज कुमार ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आठ अक्तूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है।
धर्मशाला, 07 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । । फतेहपुर उपचुनाव के लिए वीरवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें एक प्रत्याशी ने बतौर कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल ने बताया कि अशोक कुमार सोमल ने बतौर निर्दलीय, राजन सुशांत निर्दलीय, भवानी सिंह पठानिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा जीत कुमार ने कवरिंग प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा पंकज कुमार ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आठ अक्तूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है।
कोविड के 35 नए मामले, 43 लोग हुए स्वस्थ
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 387
धर्मशाला, 07 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । - कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैंे और 43 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण तीन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 387 हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
-0-
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 387
धर्मशाला, 07 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । - कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैंे और 43 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण तीन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 387 हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
-0-