भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने जाना ज़िला अध्यक्ष संजीव का हाल

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने जाना ज़िला अध्यक्ष संजीव का हाल

• आँखों का हुआ था आपरेशन

देहरा,  04 अक्तूबर- (विजयेन्दर शर्मा)    । भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ज़िला अध्यक्ष देहरा संजीव शर्मा के हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे ।
पिछले दिनों ज़िला अध्यक्ष देहरा संजीव शर्मा की आँखों का ऑपरेशन हुआ था।
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने संजीव व उनके परिवार के साथ कुछ समय बताया और उनके उपरांत वह हुशियरपुर पंजाब की ओर रवाना हो गए।
उन्होंने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और भाजपा का कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ की हड्डी है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने