वोट से ही ताकतवर होता है लोकतन्त्र

वोट से ही ताकतवर होता है लोकतन्त्र
धर्मशाला 02 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : जिला निर्वाचन विभाग कांगड़ा द्वारा चलाए जा रहे ''मतदाता जागरूकता कार्यक्रम'' के तहत आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग कांगड़ा के कलाकारों ने राजकीय महाविद्यालय मटौर में कार्यक्रम आयोजित किया।
कलाकारों ने गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को बताया कि वोट से ही लोकतन्त्र ताकतवर होता है। उन्होंने बताया कि जिसकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी होती है। वह अपना वोट अवश्य बनाएं और यदि किसी के वोटर कार्ड में त्रुटि है तो उसे भी मतदाता अवश्य सही करवा ले ताकि आने वाले चुनावों में मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें।
  कलाकारों ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक पंचायत के मतदान केंद्रों में नामित अधिकारी बिठाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति 9 दिसंबर 2021 तक इन मतदान केंद्रों में जाकर वोटर कार्ड बनवा सकता है और त्रुटि को भी सही करवा सकता है।
  कलाकारों नेे बताया कि वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है। मतदान केंद्र में जाकर कोई भी व्यक्ति अधिकारी द्वारा दिए गए फार्म को भर आधार कार्ड या मैट्रिक का सर्टिफिकेट व दो फोटो ले जाकर अपना वोटर कार्ड बनवा सकता है।
  इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य शुभ्रा गुप्ता, प्रो0 रजनी शर्मा, प्रो0 दिनेश जम्बाल, प्रो0 परवेश गिल सहित कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने