महंगाई रोकने में नाकाम है भाजपा सरकार-दीपक शर्मा
*प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- मात्र पांच बड़े घरानों को भाजपा सरकार ने सात लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया लेकिन किसानों को एक पैसा भी नहीं दिया*
धर्मशाला 03 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । माचिस की डिबिया दो गुना रेट में,टीवी चैनल की दरों में 35% की बढ़ौतरी,इंटरनेट रिचार्ज 21% महंगा,सेविंग एकाउंट ब्याज दर घटा कर 2.80%, पेट्रोल डीजल महंगा, खाद्य पदार्थ आमजन की पहुंच से बाहर,रोटी,कपड़ा,मकान सब महंगा।यह सब भाजपा सरकार का आमजन के लिए नववर्ष का तोहफा है।यह कटाक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने भाजपा सरकार पर किया।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है जिसके कारण आमजन का खून चूसा जा रहा है।देश की निर्यात दर, औद्योगिक दर, उत्पाद दर सबमें भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।छोटे व्यापारी कारोबार बंद करने पर मजबूर हो चुके हैं।खुदरा बाजार रिकार्ड तोड़ गिरावट पर है।बेरीज़गारी चरम पर है लेकिन देश के चार-पांच बड़े घरानों की आमदन 500% तक बढ़ रही है।यह सरकार की पूंजीवादी नीति को दर्शाता है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इन सब विकट परिस्थितियों के खिलाफ जब कांग्रेस प्रदर्शन करती है तो रैलियों पर रोक लगाई जा रही है।लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की जनविरोधी नीतियों से यह आभास होता है कि भाजपा सरकार देश में तानाशाही व्यवस्था को लागू करना चाहती है।दीपक शर्मा ने कहा कि किसानों के लिए भाजपा सरकार एमएसपी सुनिश्चित नहीं करना चाहती, बिलों पर संसद में चर्चा नहीं करना चाहती, लखीमपुर पीड़ितों को न्याय नहीं देना चाहती, शहीद किसानों को मुआवजा नहीं देना चाहती लेकिन अडानी-अम्बानी सहित केवल पांच बड़े घरानों को सात लाख करोड़ का राहत पैकेज दे देती है।सरकार का यह कदम साफ दर्शाता है कि भाजपा सरकार बड़े घरानों के चंगुल में है।कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में आमजन के हितों की रक्षा हेतु इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी और इसके लिए देश के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता कोई भी कुर्बानी देने के लिए कृतसंकल्प हैं।भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे कांग्रेस कभी नहीं झुकेगी।देश की जनता अब भाजपा की जुमलेवाज़ी को समझ चुकी है।जनता इसका करारा जबाब देने के लिए समय का इंतजार कर रही है।भाजपा की धोखेबाजी और जुमलेवाज़ी अब नहीं चलने वाली है।
*प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- मात्र पांच बड़े घरानों को भाजपा सरकार ने सात लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया लेकिन किसानों को एक पैसा भी नहीं दिया*
धर्मशाला 03 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । माचिस की डिबिया दो गुना रेट में,टीवी चैनल की दरों में 35% की बढ़ौतरी,इंटरनेट रिचार्ज 21% महंगा,सेविंग एकाउंट ब्याज दर घटा कर 2.80%, पेट्रोल डीजल महंगा, खाद्य पदार्थ आमजन की पहुंच से बाहर,रोटी,कपड़ा,मकान सब महंगा।यह सब भाजपा सरकार का आमजन के लिए नववर्ष का तोहफा है।यह कटाक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने भाजपा सरकार पर किया।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है जिसके कारण आमजन का खून चूसा जा रहा है।देश की निर्यात दर, औद्योगिक दर, उत्पाद दर सबमें भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।छोटे व्यापारी कारोबार बंद करने पर मजबूर हो चुके हैं।खुदरा बाजार रिकार्ड तोड़ गिरावट पर है।बेरीज़गारी चरम पर है लेकिन देश के चार-पांच बड़े घरानों की आमदन 500% तक बढ़ रही है।यह सरकार की पूंजीवादी नीति को दर्शाता है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इन सब विकट परिस्थितियों के खिलाफ जब कांग्रेस प्रदर्शन करती है तो रैलियों पर रोक लगाई जा रही है।लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की जनविरोधी नीतियों से यह आभास होता है कि भाजपा सरकार देश में तानाशाही व्यवस्था को लागू करना चाहती है।दीपक शर्मा ने कहा कि किसानों के लिए भाजपा सरकार एमएसपी सुनिश्चित नहीं करना चाहती, बिलों पर संसद में चर्चा नहीं करना चाहती, लखीमपुर पीड़ितों को न्याय नहीं देना चाहती, शहीद किसानों को मुआवजा नहीं देना चाहती लेकिन अडानी-अम्बानी सहित केवल पांच बड़े घरानों को सात लाख करोड़ का राहत पैकेज दे देती है।सरकार का यह कदम साफ दर्शाता है कि भाजपा सरकार बड़े घरानों के चंगुल में है।कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में आमजन के हितों की रक्षा हेतु इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी और इसके लिए देश के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता कोई भी कुर्बानी देने के लिए कृतसंकल्प हैं।भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे कांग्रेस कभी नहीं झुकेगी।देश की जनता अब भाजपा की जुमलेवाज़ी को समझ चुकी है।जनता इसका करारा जबाब देने के लिए समय का इंतजार कर रही है।भाजपा की धोखेबाजी और जुमलेवाज़ी अब नहीं चलने वाली है।