पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया
ज्वालामुखी 5 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । अपने हिमाचल दौरे पर देवी दर्शनों के लिये आये पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में परिवार सहित पूजा अर्चना की। अपने हिमाचल प्रवास के दौरान उन्होंने इससे पहले बगलामुखी मंदिर में दर्शन किये। इस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर व दूसरे परिवारिक सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे।
सीएम चन्नी सुबह सीधे बगलामुखी से ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। यहां बड़ी तादाद में जुटे श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । चन्नी का मंदिर में प्रवेश करते ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों व वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्वागत किया गया।
उन्होंने मंदिर के गृभग्रह में जाकर मुख्य ज्योति के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुये पंजाब व पंजाब के लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। ताकि राज्य के लोग सुखी रहें।
सीएम चन्नी की मां ज्वालामुखी के प्रति गहरी आस्था है। चरणजीत सिंह चन्नी ने पहली बार माता ज्वालामुखी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मन्दिर में आकर वह दिल से बहुत खुश है।
इस अवसर पर ज्वालामुखी के एसडीएम मनोज ठाकुर ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने