हमीरपुर में भी एलईडी पर दिखाया गया एम्स से सीधा प्रसारण
हमीरपुर 5 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । । हिमाचल प्रदेश में लक्षित पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति एवं देश भर में प्रथम आने की उपलब्धि पर रविवार को एम्स बिलासपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से प्रदेश भर में दिखाया गया।
जिला हमीरपुर में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए हमीरपुर के टाउन हॉल में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई। इस अवसर पर भोरंज की विधायक एवं उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, अन्य अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में आम लोगों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना टौणी देवी की आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने टाउन हॉल के बाहर खूबसूरत रंगोली से लोगों को टीकाकरण की बधाई दी।