जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 जनवरी को होगा खेल परिसर में

जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 जनवरी को होगा खेल परिसर में
धर्मशाला, 31 दिसम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)  जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिन के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस तथा 13 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 12 जनवरी, 2022 को जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन खेल परिसर, धर्मशाला में करवाना प्रस्तावित है।
      उन्होंने बताया कि इस वर्ष वाक-कला के लिए राज्य के गौरवमयी 50 वर्ष, वस्तुओं का पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) वातावरण बचाव हेतु आवश्यक है, सोशल मीडिया और मानसिक स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव, पानी नहीं तो भविष्य नहीं, अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता, बहुकार्यों में उलझने से बेहतर एक कार्य को पूर्ण समर्पण से करना है, हमारे जीवन में टी.वी. और संचार मीडिया का महत्व, वैशिविक जागरूकता हमें दुनिया का जिम्मेदार नागरिक बनाती है, भारत नहीं तो हम भी नहीं, प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, वन सम्पदा राष्ट्र की वास्तविक सम्पदा है, वृद्धाश्रम नहीं घर ही वृद्धों के लिए उपयुक्त स्थान है, मेरे सपनों का भारत, ड्रग्स रोमांचित करता है लेकिन मारता है, भारत में लोकतंत्र का भविष्य, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, महिला सशक्तिकरण समय की जरूरत है, खेल और युवा सेवाओं का महत्व, 21वीं सदी का भारत, मानवता खुदाई है, हिमाचल देवी-देवताओं की भूमि है, समाज के निर्माण में युवा उत्सव की भूमिका, संस्कारपूर्ण शिक्षा समय की मांग और भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में विषय रखे गए हैं, जिसके लिए समय 3 से 4 मिनट रखा गया है।
     श्री गुलेरिया ने बताया कि इसी प्रकार समूह गान/युगल गान तथा एकल गान के लिए देशभक्ति व लोकगीत होंगे, जिसके लिए 5 से 7 मिनट का समय रखा गया है तथा संगत के साथ अधिकतम 10 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। चित्रकला के लिए युवा मुद्दों पर आधारित थीम के लिए 60 मिनट का समय रहेगा। इस अवसर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता (वॉलीबाल) का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छ ुक विश्वविद्यालय, संस्थान तथा महाविद्यालय से वाक-कला में उत्तम दो युवा प्रतिभागी जिसमें एक लड़का व एक लड़की जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष है, के नाम, पते व आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर सहित सूची कार्यालय की ई-मेल  dsokangra@gmail.com  अथवा व्हाटसएप नम्बर 94183-08292 पर भेज सकते हैं।
    उन्होंने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा दिवस में जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगें।
-0-


कांगड़ा जिला में विद्यार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान 3 जनवरी से
   15 तथा इससे अधिक आयुवर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगी वैक्सीन की डोज
   प्रतिदिन 15000 छात्रों के टीकाकरण का लक्ष्य किया निर्धारित: एडीसी
   
   धर्मशाला, 31 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा)  । कांगड़ा जिला में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के छात्रों के लिए तीन जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा। इसमें सरकारी तथा निजी स्कूलों के विद्यार्थियों सहित, आईटीआई, कोचिंग इंस्टीच्यूट इत्यादि को शामिल किया जाएगा।
    यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल ने शुक्रवार को कोविड टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी से की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 100 के करीब स्कूलों में टीकाकरण सेशन लगाए जाएंगे जिसमें प्रत्येक दिन 15000 विद्यार्थियों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस बाबत शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों को टीकाकरण अभियान के बारे में सूचित कर दिया गया है।
     उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर छात्रों को भी प्रेरित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे टीकाकरण करवा सकें। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे आईकार्ड दिखाकर किसी भी नजदीक टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन की डोज ले सकते हैं।
     अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि टीकाकरण सत्रों को लेकर स्कूलों को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा ताकि सभी पात्र विद्यार्थी कोविड की डोज ले सकें। उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रधानाचार्यों को टीकाकरण अभियान का अपने अपने स्कूलों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है ताकि कोविड टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल सके।
   अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास खंड अधिकारियों के माध्यम से पंचायतों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि संबंधित क्षेत्रों के सभी पात्र विद्यार्थियों के टीकाकरण के बारे में नियमित तौर पर जानकारी दें ताकि टीकाकरण से वंचित युवाओं को वैक्सीन की डोज दी जा सके। इससे पहले सीएमओ डा गुरदर्शन ने कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने