जन शिकायत निवारण बैठक का आयोजन

पालमपुर, 5 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।   जन शिकायत निवारण  बैठक का आयोजन विकास खंड पंचरुखी के समिति हाल में  विधायक जयसिंहपुर, रविंद्र  धीमान की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
    जन शिकायत निवारण बैठक में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की 14 पंचायतों से संबंधित लगभग 90 जन  समस्याएं प्रेषित की गई।  विधायक रविंदर धीमान ने  अधिकतर समस्याओं  निपटारा मोके पर ही कर दिया तथा शेष समस्याओं को शीघ्र निपटारे के लिये अधिकारियों को आदेश जारी किए।
    इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम रत्न शर्मा , जिला परिषद सदस्य सन्तोष कुमारी , एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया, तहसीलदार सार्थक शर्मा ,खंड विकास अधिकारी राजेश्वर  भाटिया सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भू सरंक्षण विभाग शिक्षा विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग,तहसील कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी माजूद रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने