लॉरेट फार्मेसी संस्थान में एक दिवसीय लाइब्रेरी ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन

लॉरेट  फार्मेसी संस्थान  में एक दिवसीय  लाइब्रेरी ओरिएंटेशन सेमिनार  का आयोजन

  धर्मशाला, 02 फरवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान अपनी  पेशेवर गतिविधियों को जारी रखते हुए एक दिवसीय  लाइब्रेरी ओरिएंटेशन सेमिनार  का आयोजन किया I प्रोग्राम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया  I सेमिनार  का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों में एबस्को डेटाबेस का  अनुसंधान  एवं शिक्षा के क्षेत्र में इस्तेमाल से अवगत कराना था  I सेमिनार  में संस्थान के सभी  शिक्षिकों और छात्रों ने भाग लिया I यह  एबस्को डेटाबेस  शिक्षकों और छात्रों  को साहित्य की समीक्षा और अनुसंधान कार्य में मददगार साबित होगा I   कार्यशाला का शुभारंभ   में  लॉरेट संस्थान के प्रबंध निर्देशक  प्रोफेसर (डॉ) रण सिंह, संस्थान के निदेशक एवं प्रधानाचार्य  प्रोफेसर (डॉ) महेंद्र सिंह आसावत ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया I संस्थान के वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ)  विनय पंडित  ने ऑनलाइन माध्यम से प्रोग्राम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला  I तत्पश्चात एबस्को डेटाबेस सर्विस के हेड श्री रितेश कुमार  ने सभी प्रतिभागियों  को एबस्को डेटाबेस की जानकारी एवं ऑनलाइन इस्तेमाल करने की प्रक्रिया से अबगत करवाया I इस सेमिनार में  संयोजक (डॉ)  अमनदीप तथा प्रोफेसर (डॉ) चंद्र पाल वर्मा एवं संसथान के सभी शिक्षक मौजूद रहे  I यह जानकारी  संस्थान  के मीडिया प्रभारी सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा और सहायक प्रोफेसर तरुण शर्मा ने दी I
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने