जोश ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लॉन्च किया हैशटैग महाशिवरात्रि 2022
धर्मशाला ( विजयेन्दर शर्मा) । भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही और सर्वाधिक एंगेज्ड शॉर्ट.वीडियो ऍप जोश ने इस साल महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर में चल रहे समारोहों को अपने प्लेटफार्म पर हैशटैग महाशिवरात्रि 2022 कैम्पेन के अंतर्गत लाने की तैयारी की है। जोश के मंच पर उज्जैन के महाकालेश्वर ज्यो्तिर्लिंग के अलावा वाराणसी में श्री काशी विश्व नाथ मंदिर और धर्मशाला स्थित अघंजर महादेव मंदिर सहित देशभर के विभिन्न शहरों के मंदिरों में होने वाली आरती देखी जा सकती है और दर्शन भी किए जा सकते हैं। साथ ही यूज़र्स को कोयंबतूर स्थित सद्गुरु के इशा फाउंडेशन में आयोजित होने वाले भव्य महा शिवरात्रि समारोह की लाइव कवरेज का भी आनंद लेने का अवसर मिलेगा। भगवान शिव शंकर की रात्रि यानि महा शिवरात्रि का आयोजन हर वर्ष शीत ऋतु के उत्तरार्ध में किया जाता है। इसी रात शिव ने अपना दिव्य नृत्य तांडव किया था। इस पावन पर्व के मौके पर जोश ने हैशटैग महाशिवरात्रि 2022 के तहत् कई फिल्टर्स और चैलेंज भी शुरू किए हैं जो यूज़र्स को पारंपरिक भक्ति भाव वाले परिधानों में सजने.संवरने के अलावा तांडव नृत्य करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। साथ ही शिव मंत्रोच्चारण पर लिप सिंक जैसे रोचक चैलेंज भी हैं। सर्वश्रेष्ठ कन्टेंट वाले क्रिएटर्स को आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। जोश ऍप के प्लेटफार्म पर इन आयोजनों को देखने के लिए यूज़र्स को सर्च बार में हैशटैग महाशिवरात्रि 2022भरना होगा। ऐसा करते ही उनके सामने देशभर के मंदिरों में चल रहे समारोहों के सैंकड़ों विकल्प उपस्थित होंगे और वे मनपसंद का चुनाव कर सकते हैं। जोश वर्से इनोवेशन द्वारा अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया एक मेड.इन.इंडिया शॉर्ट.वीडियो ऐप है। यह भारत के शीर्ष 1000 प्लस सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों, रचनाकारों के 20000 मजबूत प्रबंधित समुदाय, 10 सबसे बड़े संगीत लेबल, 15 प्लस मिलियन यूजीसी निर्माता, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सामग्री निर्माण उपकरण, सबसे गर्म मनोरंजन प्रारूप और दुर्जेय उपयोगकर्ता जनसांख्यिकी के संगम का प्रतिनिधित्व करता है। जोश को लगातार 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ प्ले स्टोर पर भारत में अग्रणी भारतीय शॉर्ट.वीडियो ऐप के रूप में दर्जा दिया गया है। जोश वर्तमान में 139 मिलियन से अधिक एमएयू (मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता) 68 मिलियन डीएयू (दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता) और 23 मिनट का औसत समय व्यतीत करने के साथ भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे अधिक व्यस्त लघु.वीडियो ऐप है।