आरकेएस के तहत अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए 42 लाख 91 हजार रुपये का प्रावधान - परमार


आरकेएस के तहत अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए 42 लाख 91 हजार रुपये का प्रावधान - परमार
धर्मशाला, 28 मार्च-विजयेन्दर शर्मा रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के तहत भवारना सिविल अस्पताल की बैठक की अध्यक्षता करते हुये विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में आरकेएस के तहत अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए 42 लाख 91 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।

     उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त ईलाज और मुफ्त दवाई उपलब्ध करवाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में लोगों को मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को सुदृढ़ कर सभी प्रकार की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रही है।
      उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता का सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए 108 और 102 निःशुल्क एंबुलैंस सुविधा संचालित की जा रही है, संबंधित कंपनी को इनका सुचारू संचालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
      उन्होंने अस्पताल में 7 लाख रुपए की लागत से स्थापित एक्स-रे मशीन का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य से सम्बन्धित सभी कल्याणकारी योजनाओं को अस्पताल प्रशासन से धरातल पर उतारने का आग्रह किया।
      बैठक में बीएमओ भवारना दिलावर सिंह, तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी भवारना संकल्प गौतम, भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुलह कैप्टन देशराज शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत भंडगवार सोनिया, उपप्रधान शिवालिक नरयाल, सीडीपीओ भवारना अनिल कौल, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य तनु भारती सहित अस्पताल का सभी स्टाफ उपस्थित थे।



आबकारी यूनिटों/ठेकों का आबंटन 29 मार्च का लॉटरी ड्रा द्वारा
धर्मशाला, 28 मार्च-विजयेन्दर शर्मा उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ने जानकारी दी कि आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के जिला कांगड़ा के नवीनीकरण उपरांत शेष बचे आबकारी यूनिटों/ठेकों का आबंटन लॉटरी ड्रा द्वारा लायंस क्लब हॉल धर्मशाला में 29 मार्च, 2022 को प्रातः 11 बजे उपायुक्त, डॉ. राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में किया जाएगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने