जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद

जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद

 कोटला बेहड़ धर्मशाला, 28 मार्च विजयेन्दर शर्मा                                    

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से विकास खंड प्रागपुर के कोटला बेहड़ के राजकीय उत्कृषठ महाविद्यालय कोटला बेहड़ के प्रांगण में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री बिक्रम सिंह माननीय परिवहन एवं उधोग मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार उपस्थित रहे एवं मुख्य वक्ता एवं प्रवक्ता के रूप में डॉ दिनेश शर्मा तथा तहसीलदार जसवाँ अंकित जी रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात जिला युवा अधिकारी नरेश शर्मा द्वारा मुख्यातिथि के अभिवादन द्वारा हुयी एवं ज्योति प्रज्ज्व्लन किया गया। जिसमे राजकीय महविद्यालय द्वारा मुख्यातिथि को नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला की ओर से हिमाचली टोपी ओर समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

      इसके उपरांत मुखयतिथि द्वारा महविद्यालय की मुखयध्यापिका श्रीमति रजिन्द्रा जी को सम्मानित किया गया। उसके पश्चात माननीय मंत्री द्वारा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रवक्ता डॉ दिनेश शर्मा एवं तहसीलदार श्री अंकित कुमार को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित युवा मंडलों को माननीय मंत्री द्वरा नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से 5 युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गयी एवं माननीय मंत्री महोदय जी द्वारा नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से 25000/रु का इनाम जो हर वर्ष उत्कृषठ युवा मण्डल को दिया जाता है शहीद भगत सिंह युवक मण्डल धलूँ को प्रदान किया गया।

      इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी श्री नरेश शर्मा जी द्वारा नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं कार्यक्रमोंबारे बताया गया। इसके साथ ही मुख्य वक्ता तहसीलदार अंकित जी ने माननीय मंत्री जी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुये नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की साथ ही प्रवक्ता डॉ दिनेश शर्मा ने क्षेत्र के लोगों एवं बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कहा। नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला की लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती नीलम चौधरी ने माननीय मंत्री जी एवं अन्य सभी उपस्थित प्रतिभागियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इसके बाद माननीय मंत्री महोदय जी ने अपना अभिभाषण देना शुरू किया जिसमें उन्होने कार्यक्रम मे बतौर मुख्यथिति बुलाने पर नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला का धन्यवाद किया एवं नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा चलाये जा रहे युवा कार्यक्रमों की सराहना की एवं युवाओं से आग्रह किया की वे इन कार्यक्रमों मे बड़चड़ के भाग लें एवं उन्होने आग्रह किया की इस तरह के कायकर्मों को नेहरू युवा केंद्र युवा शक्ति तक पहुंचाए ताकि युवा शक्ति प्रेरित होकर देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सकें इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला की लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती नीलम चौधरी ने मुखयतिथि एवं सभी  अतिथियों का ध्न्यवाद किया एवं भविष्य में भी नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के कार्यक्रमों में भाग लेने का आवाहन किया। इस मोके पर नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के स्वयंसेवी सुख सागर, रिशु कुमार, इन्दु बाला, राजेश कुमार नेहा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रही एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने