लॉरेट फार्मेसी संस्थान में फार्मालोक द्वारा जागरूकता महोत्सव का आयोजन


लॉरेट फार्मेसी संस्थान में फार्मालोक द्वारा जागरूकता महोत्सव का आयोजन

ज्वालामुखी, 30  मार्च-विजयेन्दर शर्मा लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रतिनिधित्व में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत  फार्मालोक चैनल जो की फार्मेसी व्यवसाय को बढ़ावा देने एवं सुचारु रूप से आम जन तक  फार्मेसी व्यवसाय की गतिविधयों को प्रतिबिम्ब करने का कार्य कर रहा हे I   संसथान के निदेशक एवं प्राचार्य  डॉ. ऍम एस आशावत द्वारा बतलाया की फार्मलोक के संयोजक श्री अमित झा जो की एक कडीबद्ध श्रृंख्ला के रूप में सम्पूर्ण देश को संजोने का कार्य कर रहे है  जिसमे निराली प्रकाशन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में पहली बार लॉरेट फार्मेसी शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया  I इस  कार्यक्रम के संयोजक सचिव डॉ. विनय पंडित ने जानकारी देते हुए बताया की इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के सभी फार्मेसी महाविद्यालयों के निदेशकों एवं शिक्षिकों को आमंत्रित किया गया है I  कार्यक्रम के अंत में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सीपीएस वर्मा जी ने धन्यवाद प्रस्ताव से सबका आभार व्यक्त किया I इस महोत्सव पर संस्थान के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के सभी सदस्य  मौजूद रहे I  यह  जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक  प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर  तरुण शर्मा ने दी   I
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने