महिला सशक्तिकरण मे डाक विभाग दे रहा महत्वपूर्ण योगदान

महिला सशक्तिकरण मे डाक विभाग दे रहा महत्वपूर्ण योगदान 
धर्मशाला    8 मार्च   (  विजयेन्दर शर्मा  ।      (  विजयेन्दर शर्मा  ।      – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में दिनांक 08.03.2022 को पूरे धर्मशाला डाक मंडल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये I अधीक्षक डाकघर धर्मशाला श्री रविंदर कुमार शर्मा ने इस बारे अधिक जानकारी देते हुए वताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में दिनांक 01.03.2022 से 31.03.2022 तक धर्मशाला डाक मंडल के अधीन सभी डाकघरों में महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओ में लघु बचत की भावना को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे है I श्री रविंदर कुमार शर्मा ने वताया कि पूरे मार्च माह मे चलाये जा रहे विशेष अभियान का मुख्य लक्ष्य वित्तीय समावेशन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गो विशेषत: महिलाओ मे लघु बचत की भावना को बढ़ावा देना है I
श्री रविंदर कुमार शर्मा द्वारा अधिक जानकारी देते हुए कहा गया कि धर्मशाला डाक मण्डल मे वर्तमान मे लगभग 1632 महिलाए " महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना" के अंतर्गत डाकघर अभिकर्ता के रूप मे कार्य कर रही है I इन 1632 महिला अभिकर्ताओ द्वारा धर्मशाला डाक मण्डल के अधीन सभी डाकघरो मे प्रतिमाह लगभग 21.25 करोड़ रुपए की राशि जमा कारवाई जा रही है I डाकघर की " महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना" सभी महिलाओ विशेषत: ग्रामीण स्तर की महिलाओ मे आजीविका का प्रमुख साधन होने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण तथा महिला आर्थिक स्वतन्त्रता को बढ़ावा दिया है I श्री रविंदर कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि इस इस वर्ष 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित की गयी गणतन्त्र दिवस की परेड मे डाक विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुत की गयी झांकी जिसका विषय "भारतीय डाक : संकल्‍प@75 - महिला सशक्‍तीकरण" था डाक विभाग की महिला सशक्तिकरण के प्रति सहभागिता को व्यक्त करता है I डाक विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाए जैसे की सुकन्या स्मृधि योजना की सुविधा तथा चुनिंदा मुख्य डाकघरो मे महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादो की विक्री की जा रही है I 
 दिनांक 08.03.2022 को पूरे धर्मशाला डाक मण्डल मे विशेषत: धर्मशाला मुख्य डाकघर ,पालमपुर मुख्य डाकघर तथा बैजनाथ तथा नूरपुर उप-डाकघर में विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत डाकघर महिला कर्मचारियों,ग्राहकों तथा MPKBY/SAS  महिला अभिकर्ताओ को डाकघर की योजनाओ जैसे की बचत बैंक ,आवर्ति जमा ,सावधि जमा ,मासिक आय योजना,पी.पी.एफ,किसान विकास पत्र तथा सभी अन्य योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी I इस अवसर पर डाकघरों मे "विशेष महिला काउंटर" की सुविधा भी प्रदान की गयी I  इस दौरान आयोजित विशेष कार्यक्रमो में धर्मशाला मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों , महिला अभिकर्ताओ तथा महिला ग्राहको को उपहार दे कर सम्मानित किया गया I    
श्री रविंदर कुमार शर्मा ने वताया की डाक विभाग पिछले काफी दशको से अपनी लोकप्रिय लघु बचत योजनाओ से समाज के सभी वर्गों में विशेषकर महिलाओ में लघु बचत की भावना को बढ़ा कर महिला सशक्तिकरण तथा महिला आत्मनिर्भरता में अपना विशेष योगदान देता आ रहा है I
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने