धर्मशाला डाक मण्डल द्वारा 25 अपै्रल को किया जा रहा योगा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

धर्मशाला डाक मण्डल द्वारा 25 अपै्रल को किया जा रहा योगा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
 - धर्मशाला  22 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा ) ।अधीक्षक, डाकघर, धर्मशाला मण्डल सुरेन्द्र पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा 25 अपै्रल को योगा पूर्वाभ्यास के रूप में धर्मशाला डाक मण्डल के अधीन सभी कार्यालयों में योग क्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान डाक मण्डल के सभी कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से दिल्ली से आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने का प्रावधान किया गया है।
      उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में दैनिक जीवन में योगा क्रियाओं का महत्व और अधिक हो गया है। उन्होंने बताया कि इस पूर्वाभ्यास योगा दिवस आयोजन का मुख्य लक्ष्य 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के लिए विभाग के कर्मचारियों को शारीरिक तथा मानसिक रूप से तैयार करना है। उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण स्टेडियम में प्रशिक्षित योगा प्रशिक्षक की देख-रेख में 25 अपै्रल, 2022 को प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक किया जाएगा। इस आयोजन का सीधा प्रसारण दिल्ली में आयोजित किए जा रहे मुख्य कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यमों से किया जाएगा जिसके लिए डाक विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक नागरिक अपनी स्वेच्छा से 25 अपै्रल, 2022 को प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित किए जा रहे इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
-0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने