ऊना जनमंच में प्राप्त हुई कुल 35 जन समस्याएं, अधिकतर का मौके पर ही निपटारा

ऊना जनमंच में प्राप्त हुई कुल 35 जन समस्याएं, अधिकतर का मौके पर ही निपटारा
प्री-जनमंच में 20 और मौके पर 15 समस्याएं प्राप्त हुईं, सरवीण चौधरी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
ऊना, 3 अप्रैल  विजयेन्दर शर्मा हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जनमंच का आयोजन आज ऊना विस क्षेत्र के तहत चंद्रलोक कॉलोनी में हुआ, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। इस कार्यक्रम में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जनमंच में कुल 35 जनसमस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान 20 समस्याएं प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 7 शिकायतें और 13 मांग पत्र रहे। जबकि मौके पर कुल 15 जनसमस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें 9 शिकायतें और 6 मांग पत्र शामिल हैं।
प्राप्त हुई कुल 15 जनसमस्याओं में से तीन शिकायतें व एक मांग जिला प्रशासन से रही, पुलिस से संबंधित दो शिकायतें, पीडब्ल्यूडी से एक मांग, एनएचएआई से संबंधित एक शिकायत, बिजली विभाग से एक मांग, जल शक्ति विभाग से संबंधित एक शिकायत व दो मांग पत्र, पंचायती राज विभाग के संबंधित एक शिकायत, एपीएमसी के संबंधित एक शिकायत तथा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित एक शिकायत रही।
जनमंच में कुल 35 लोगों ने अपनी स्वस्थ्य जांच करवाई और दो व्यक्तियों ने अपने टेस्ट भी करवाए। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने पोषण पखवाड़ा के तहत जनमंच कार्यक्रम में 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म अदा कराई, जबकि 5 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। सरवीण चौधरी ने उपस्थित व्यक्तियों को पोषण शपथ भी दिलाई।
इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ऊना की गरिमा योजना के तहत बेटियां गोद लेने वाले दो परिवारों तथा अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने वाले दो परिवारों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उत्कृष्ठ कार्य करने वाली जिला ऊना की 6 बेटियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उनकी उपलब्धियों को दर्शाने वाले बोर्ड भी प्रदान किए गए। लाभार्थियों में डॉ. रीवा सूद, डॉ. अदिति शर्मा, शिवांगनी सिंह, डॉ. ममता, डॉ. परमजीत कौर तथा सब लेफ्टिनेंट सिमरन ठाकुर शामिल रहे।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, हरमेश प्रभाकर, जिलाधीश ऊना राघव शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा सहित सभी अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जनमंच में हिमुडा कॉलोनी रक्कड़ को पंचायत क्षेत्र में लाने की उठी मांग
ऊना, 3 अप्रैल  विजयेन्दर शर्मा ऊना में आयोजित किए गए जनमंच के दौरान अधिकतर शिकायतें व मांग पुलिस विभाग, राजस्व तथा जल शक्ति विभाग से संबंधित रही। जनमंच में हिमुडा कॉलोनी रक्कड़ की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने उनकी कॉलोनी को पंचायत क्षेत्र में लाने की मांग की। निवासियों ने कहा कि हिमुडा कॉलोनी में सड़क, बिजली व पानी जैसी सुविधाओं का शुल्क लिया जाता है, लेकिन इन सुविधाओं के रखरखाव पर बहुत कम धनराशि खर्च की जाती है। इसलिए उन्हें हिमुडा के दायरे से बाहर निकालकर पंचायत के क्षेत्र में लाया जाए। इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि यह मामला सरकार के स्तर पर उठाकर उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
जनमंच में जनकौर निवासी मनोज कुमार ने पुश्तैनी रास्ता जबरन रोके जाने की शिकायत की। मनोज कुमार ने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस व एसडीएम को की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर सरवीण चौधरी ने उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं बहडाला निवासी भजनो देवी ने घर के सामने गंदा पानी छोड़े जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि कुछ घरों से गंदा पानी छोड़ा जा रहा है, जिसका उचित निपटारा नहीं किया जा रहा है और सारा गंदा पानी उनके घर के सामने आ रहा है, जिससे बुजुर्गों व बच्चों के साथ-साथ सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई स्तर पर यह मामला उठाया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का सुधार नहीं हुआ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को खत्म करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने