धर्मशाला 19 अप्रैल -(विजयेन्दर शर्मा ) । । मंगलवार को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर एक में कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिक्षा विभाग भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित कैपेसिटि बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। दो सप्तााह तक चलने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी ने किया। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि हिमाचल प्रदेश स्कूाल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश सोनी जी ने इस कार्यशाला में भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव और शिक्षा स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. विशाल सूद ने बताया कि इस कार्यशाला में आठ राज्यों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रदीप कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा और वित्त अधिकारी नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।