प्रदेश के 100 आयुष औषधालय बनेंगे वेलनेस सेंटर : विपिन सिंह परमार

प्रदेश के 100 आयुष औषधालय बनेंगे वेलनेस सेंटर : विपिन सिंह परमार* 


 *ठंडोल में विधान सभा ने किया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ* 

पालमपुर, 4 मई    (विजयेन्दर शर्मा )   विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने बुधवार को सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठंडोल में 95 लाख से निर्मित ठंडोल से श्रीलंका सड़क का लोकार्पण  और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र ठंडोल का शुभारंभ किया।
       विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य  सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ठंडोल में आयुर्वेद संस्थान आरम्भ होने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है और इससे इस क्षेत्र के हजारों लोगों को घरद्वार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा की प्रभावशाली विधि है। सुलाह हलके में 21आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र क्रियाशील हैं और ठंडोल में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मोहरला मैंझा में मिलने से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 23 हो गयी है।
     उन्होंने कहा कि प्रदेश के 100 आयुष औषधालयों को वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का प्रावधान बजट में किया गया है और इन केंद्रों के माध्यम से योग के प्रचार एवम प्रसार के लिये महिला तथा  पुरुष योग प्रशिक्षकों के रूप में आरोग्य मित्र लगाने का भी प्रावधान किया गया है।

 *चार अल्ट्रा मॉर्डन एम्बुलेंस गांव गांव दे रही उपचार सुविधा* 

     परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर नागरिक की स्वास्थ सुरक्षा सुरक्षा को सुनिश्चित किया है।  उन्होंने कहा कि सुलाह में हंस फॉउंडेशन के माध्यम से भी सुलाह के गांव-गांव  लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिये 4 अल्ट्रा मॉर्डन एम्बुलेंस अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी दो आधुनिक डायग्नोस्टिक वैन पालमपुर और सुलाह के लिये उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

 *सुलाह के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा* 

     विधान सभा अध्यक्ष ने कहा ठंडोल का यह क्षेत्र एक टापू की तरह था शायद इसका नाम तभी श्रीलंका पड़ा होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को 95 लाख से सड़क बनाकर अयोध्या बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव को वाहन योग्य सड़क सुविधा से जोड़ा गया है।
      उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 11 हजार रुपये देने तथा पंचायत की सभी मांगो को चरणबद्व पूरा करने का आश्वासन दिया।
   न  कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश कटोच, ठंडोल पंचायत की प्रधान बबीता, टी बोर्ड की सदस्य बीना श्रीवास्तव, अनुज माहल, ग्राम केंद्र प्रमुख सुभाष चन्द, सुनील कटोच, अक्षत चंदेल, संजय, सुरेश जरयाल, सुमित्रा राणा,
एसडीएससीओ डॉ बनीता शर्मा,  एसडीओ जल शक्ति अश्वनी शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी आनन्द कटोच, एसडीओ विद्युत प्रवीण कुमार,



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने