राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतू तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

 धर्मशाला 21  मई।(विजयेन्दर शर्मा ) । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतू विद्या भारती एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ज्ञानलोक परिसर, धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी जी द्वारा बोर्ड की ओर से कार्यशाला में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। समापन से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव भी सांझा किए। समापन समारोह में श्री विजय नड्डा जी संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र का पाथेय सबको प्राप्त हुआ। श्री हर्ष कुमार जी प्रशिक्षण व सेवा प्रमुख विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, श्री राजेन्द्र कुमार जी प्रचार प्रमुख विद्या भारती उत्तर क्षेत्र एवं श्री ज्ञान जी संगठन मंत्री विद्या भारती हिमाचल प्रान्त का भी कार्यशाला के अलग-अलग सत्रों में प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी जी द्वारा कार्यशाला में उपिस्थित सभी प्रतिभागियों तथा विद्या भारती के अधिकारियों का धन्यवाद किया। विद्या भारती हिमाचल प्रान्त संगठन मंत्री श्री ज्ञान जी द्वारा बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यशाला की व्यवस्था में लगे स्कूल शिक्षा बोर्ड सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थित व सुन्दर व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। शान्ति मन्त्र के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में पंजाब एवं हिमाचल प्रान्त के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने