श्रेष्ठ समाज निर्माण में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण : विपिन सिंह परमार*
*थुरल में 121 लाख से बनेगा बीपीईओ कार्यालय*
पालमपुर, 1 मई (विजयेन्दर शर्मा ) । राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत को नई दिशा देकर छात्रों का सर्वांगीण विकास करने वाली है।
यह उदगार विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुरल में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नईं शिक्षा को लागू किया गया है। इस तरह के शिक्षा संवाद कार्यक्रमों में अध्यापक, अभिभावक, एसएमसी, चुने हुए प्रतिनिधि एक साथ बैठकर शिक्षा पर मंथन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक पूरे देश में नई शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समग्र शिक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता पर व्यापक कार्य हो रहा है।
परमार ने कहा कि श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अध्यापकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है यह बड़े हर्ष और गौरव की बात है अध्यापक बड़ी मेहनत एवम कर्तव्यनिष्ठा से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नईं शिक्षा नीति में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, व्यवहारिक तथा व्यवसाहिक शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि किताबी शिक्षा स्कूल से जबकि संस्कारित शिक्षा घरों से आती है। इसलिये हमें अपने बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त संस्कारित ज्ञान भी देना चाहिये।उन्होंने अभिभावकों और एसएमसी कमेटी सदस्यों से भी समय समय पर प्राध्यापकों से बच्चों के बारे में चर्चा करने का आह्वान किया।
उन्होंने शिक्षा संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि संवाद के माध्यम से शिक्षा को नईं दिशा देने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि संवाद के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में ओर अधिक सुधार की संभावना रहती है।
इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष ने 1 करोड़ 21 लाख की लागत से बनने, प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय थुरल के भवन के निर्माण।कार्य का भूमि पूजन किया। परमार ने कहा कि थुरल में प्राथमिक शिक्षा खण्ड लोगों की मांग के अनुरूप बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सुलाह को भी एक नया प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय स्वीकृत किया गया है। उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इससे पहले परियोजना अधिकारी डाइट विनोद चौधरी ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और नईं शिक्षा नीति की विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री विपिन जम्वाल ज़िला परिषद सदस्य राजेश धीमान, थुरल की प्रधान बन्दना, देश राज डोगरा, बीडीसी सपना कटोच और सुषमा देवी, संजू भाटिया, अशोक गुलेरिया, एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, प्रधानाचार्य संजीव जम्वाल, उपप्रधनाचार्य विजय राणा, प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार, विजय गुलेरिया, विजय शर्मा पीटीएफ अध्यक्ष मनमोहन राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, एवम क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।