ज्वालामुखी में धूमधाम से मनाई गई परशु राम जयंती


ज्वालामुखी में धूमधाम से मनाई गई परशु राम जयंती
ज्वालामुखी 
 02  मई  (विजयेन्दर शर्मा ) । ब्राह्मण सभा की ओर से आज अक्षय तृतीया के अवसर पर परशु राम जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ब्राह्मण परिवारों के बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया।
ज्वालामुखी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डिंपल भारद्वाज ने बताया कि हर साल परशु राम जयंती मनाती रही है। इस बार इसे यहां मनाया गया।  उन्होंने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा ही कमजोर वर्ग के उत्पीड़न और उनके साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शास्त्र और शस्त्र दोनों के ज्ञाता थे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने असहाय और शक्तिहीन की रक्षा के लिए भगवान परशुराम को परशु प्रदान किया था और उसके बाद उनका नामकरण परशुराम हुआ। उन्होंने कहा कि इस बार करीब  21  ब्राह्मण बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया । इस अवसर पर प्रीती भोज का भी आयोजन किया गया।
आचार्य प्रबल शास्त्री ने बताया कि समस्त सनातन जगत के आराध्य भगवान विष्णु जी के छठे अवतार समस्त शस्त्र एवं शास्त्र के ज्ञाता अजर-अमर अविनाशी भगवान परशुराम जी का प्राकट्य वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया, जो अक्षय तृतीया के नाम से प्रसिद्ध है, के दिन हुआ। पिता महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका अत्यंत आनंदित हुए। वह जमदग्नि ऋषि के पुत्र होने के कारण जामदग्न्य और भगवान शिव द्वारा प्रदत्त परशु धारण किए रहने के कारण परशुराम कहलाए। शास्त्रों के मर्मज्ञ भगवान परशुराम जी का अवतरण भक्तों पर अनुग्रह करने के लिए धर्म से द्वेष करने वाले अन्यायियों का दमन करने के लिए तथा जगत की रक्षा के लिए हुआ था।  इस अवसर पर प्रवीण कोशिक , ओम प्रकाश शास्त्री , घनशयाम शास्त्री , अशवीनी शास्त्री , केदार नाथ शर्मा , पार्वती प्रसाद ने भी अपने विचार रखे।  बडी तादाद में लोगों ने समारोह में शिरकत की। 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने