किसानों के आर्थिक उत्थान को सरकार वचनबद्ध : विपिन सिंह परमार

किसानों के आर्थिक उत्थान को सरकार वचनबद्ध : विपिन सिंह परमार* 

लाभकारी योजनाओं का फायदा लेने का किसानों से किया आह्वान 

पालमपुर, 03 मई   (विजयेन्दर शर्मा ) :- विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, ने  मंगलवार को सुलाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलोह  में 3 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित सलोह से रैपुर  सड़क का लोकार्पण तथा एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य  भूमि पूजन किया।
     उन्होंने इस अवसर पर एक दिवसीय कृषि मेले का का शुभारंभ और कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर कृषि विभाग की ओर से किसानों को उन्नत बीज और पौधे भी वितरित किए गए।
       विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतवर्ष किसानों बागवानों का  देश है। उन्होंने किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की अनेक योजनाओं का प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार वचनबद्ध है।    
       उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत सुलाह विधानसभा क्षेत्र में बाड़बन्दी पर एक करोड़ 40 लाख रुपए व्यय कर  36 किसानों को अनुदान देकर लाभान्वित किया गया है । उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को मक्की का 45 क्विंटल, चरी का 120 क्विंटल, बाजरा का 70 क्विंटल तथा अदरक का 47 क्विंटल बीज उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहां की राज्य कृषि यंत्रीकरण प्रोग्राम के अंतर्गत किसानों को कृषि मशीनीकरण उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए साढ़े 18 लाख रुपए अनुदान देकर 846 किसानों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती योजना में  भी 244 कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर 7437 किसानों को प्राकृतिक खेती के लिये प्रशिक्षित किया गया है।
    विधान सभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को सलोह-रैपुर  सड़क निर्माण तथा विद्यालय के भवन निर्माण के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से सलोह रैपुर और सुलाह की दूरी कम होने से लोगों को लाभ होगा, वहीं विद्यालय में अतिरिक्त भवन के निर्माण से इलाके के छात्रोँ को भी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सलोह के ऐतिहासिक मंदिर में लगने वाले गुग्गा नवमीं मेले को ज़िला स्तरीय मेले का दर्जा दिया जायेगा और अरला में 10 लाख से आकर्षक प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है।
   परमार ने कहा कि क्षेत्र की पेयजल उपलब्धता को ओर बढ़ाने के लिए जल जीवन मिशन में पेयजल योजना सुलाह ठम्बा, ननाओं के निर्माण पर 5 करोड़  68 लाख व्यय किए जा रहे हैं। इस योजना में गांव अरला, सलोह तथा कथियाड़ा ठंबा में लगभग 14 किलोमीटर लंबी नई बाइक बिछाई जा रही है
    उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये देने की घोषणा की
  इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह में शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों को प्राप्त करने वाले 10 लोगों को सम्मानित भी किया। उन्होंने क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों और प्राकृतिक खेती करने वाले स्वयं सहायता समूह को भी पुरस्कृत किया।
       कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, जिला परिषद सदस्य रजनी देवी, बीडीसी सदस्य पूजा, पंचायत की प्रधान अनीता देवी, वेद प्रकाश, मोनिका राणा, सुभाष,  विनीत,  लेखराज राणा, अमित पंचकरण, उपनिदेशक कृषि राहुल कटोच, विद्यालय के प्रधानाचार्य तिलक धीमान, परियोजना निदेशक आत्मा शशि पॉल अत्री, जिला कृषि अधिकारी सुशील कुमार,विषयवार विशेषज्ञ रविंदर कुमार, बन्नू सूद, मनदीप डडवाल,  अंजू ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मनीष सहगल, एसडीओ आनंद कटोच, डीएस परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी हर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने