हर घर को नल से उपलब्ध होगा जल : परमार



हर घर को नल से उपलब्ध होगा जल : परमार

 पालमपुर, 04 मई (विजयेन्दर शर्मा )   विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत देहण के गांव देहण खास में शगुन महिला मंडल के कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
     उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 लाख बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जो प्रतिमाह 125 यूनिट से कम बिजली का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं  को अब एक पैसा भी बिल नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब पीने के पानी का बिल भी नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राहत देने के लिए सरकारी बसों में किराया 50 प्रतिशत  माफ किया गया है।
     परमार ने कहा कि देहण  खास सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने को लोक निर्माण विभाग कार्य कर रहा है।  उन्होंने कहा कि देहण से बाग सड़क कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पटियाल बस्ती सड़क निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पेयजल के सुधार के लिये ट्यूबवेल का पानी बिजली का कनेक्शन देने के बाद पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को देहण में जल जीवन मिशन में हर घर नल लगाने के निर्देश जारी किये।
     शमशान घाट के लिये 2 लाख देने को घोषणा की ।
      कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, देहन की प्रधान सरिता देवी, उपप्रधान रिशु कुमार, रमेहड़ के प्रधान महिंदर, शगुन महिला मंडल के प्रधान गायत्री देवी, मोनिका, नीलम, निशा गुलेरिया, मेहर चन्द, ज्ञान चन्द, चन्द्र ठाकुर, विनोद चौहान,  सुखदेव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने