विदेशों में बैठे कुछ लोग पिछले काफी समय से वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे

पालमपुर, 8 मई (विजयेन्दर शर्मा ) ।   विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार  ने कहा कि पिछली रात धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर खालीस्तान के झंडे और दीवार पर खालीस्तान लिखे जाने की वे घोर निंदा करते हैं।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांत और भोले -भाले लोगों देवी-देवताओं तथा शूरवीरों की धरा है। इसमे ऐसी चीज़ों का कोई स्थान नहीं है तथा इसे किसी सूरत पर सहन नहीं किया जाएगा।     
      उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी के हिमाचल प्रदेश में सनसनी फैलाने का प्रयास हुआ है। इसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य बुजदिल लोगों ने किया है और बुजदिल लोग ही इस तरह के कार्यों को अंजाम दिया गया है।
    उन्होंने कहा कि इसकी एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और शीघ्र अति शीघ्र प्रदेश सरकार इन लोगों को खोज लेगी और जनता के सामने बेनकाब कर सलाखों के पीछे डालेंगे। 
  उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठे कुछ लोग पिछले काफी समय से वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं और यह कार्य भी उन्हीं लोगों का लगता है । उन्होंने कहा कि ऐसे बुजदिल लोगों के होंसले पस्त होंगे। प्रदेश में अमन और शांति हमेशा बरकरार रहेगी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने