प्रदेश का हो रहा समान एवं सर्वांगीण विकास : विपिन सिंह परमार
*विधानसभा अध्यक्ष ने मन सिम्बल में पंचायत घर और सामुदायिक भवन जनता को किया समर्पित*
*562 लाख से भाडल देवी, सुतरेहड़, मनसिम्बल, हैंझा और बोदा को मिलेगा पेयजल*
पालमपुर, 9 जून विजयेन्दर शर्मा ) ।:- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत मनसिम्बल में 12 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत घर भवन और 12 लाख से ही निर्मित सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किया।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सतत विकास और लोगों का उत्थान सरकार की विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिये धन की किसी रूप में कमी नहीं है। उन्होंने मन सिंबल पंचायत वासियों को नयें पंचायत भवन और सामुदायिक भवन की बधाई दी और कहा कि सामुदायिक भवन धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य सामाजिक समारोह के आयोजन में उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से भी पंचायत की बैठकों इत्यादि के लिए लाभदायक होगा।
उन्होंने पंचायत भवन के लिये जमीन दान देने वाले प्रीतम चन्द और विक्रम चन्द तथा सामुदायिक भवन के जमीन देने वाली आशा देवी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जमीन के अभाव में ऐसे लोगों के सामने आने से ही विकास कार्य मूर्त रूप ले पाते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर तीनों परिवारों का धन्यवाद किया और विकास में उनके योगदान को सराहनीय बताया। उन्होंने विभागों को दोनों भवनों में दानवीरों के नाम भी अंकित करने दिशा-निर्देश भी जारी किये।
परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण और समान विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योजनाओं का निर्माण भविष्य की जरूरतों के अनुरूप किया जा रहा है ताकि लोगों को वर्षों तक लाभ मिलता रहे। परमार ने कहा कि गांव भाडल देवी, सुतरेहड़, मनसिम्बल, हैंझा और बोदा में पेयजल की कमी के स्थाई हल के लिये जल जीवन मिशन में 562 लाख की पेयजल योजना एक माह में आरम्भ कर ट्यूबवेल से पेयजल उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
उन्होंने पंचायत घर के प्रथम तल पर मीटिंग हाल का एस्टिमेट में बनी राशि पंचायतीराज विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाने की घोषणा की और सामुदायिक भवन के प्रथम तल के निर्माण के भी लिये धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रदेश की कार्यसमिति सदस्य तनु भारती, ग्राम पंचायत प्रधान अनिता गुलेरिया, उपप्रधान संजीव सैनी, प्रधान बन्दना अवस्थी , प्रधान सोनिया बंटा, बीडीसी सदस्य अमित कुमार, बूथ अध्यक्ष रमेश शर्मा, मूल राज,वाम देव, रोशन रैना, विनोद कुमार, मुकेश मिश्रा, विक्रम जरयाल, बीडीओ सिकंदर, एसडीओ आंनद कटोच, देविंदर परमार और रिद्धिमा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के लोग तथा गणमान्य लोग उपस्थित हुए।