उपमण्डल नगरोटा बगवां के 13 रा.प्रा.पा. और 03 रा.मा.पा. मल्टी टास्क वर्करों के मूल दस्तावेजों की 27 जून को होगी जांच

उपमण्डल नगरोटा बगवां के 13 रा.प्रा.पा. और 03 रा.मा.पा. मल्टी टास्क वर्करों के मूल दस्तावेजों की 27 जून को होगी जांच
उपमण्डल शाहपुर के एक रा.प्रा.पा. और एक रा.मा.पा.के मल्टी टास्क वर्करों के मूल दस्तावेजों की 25 जून को होगी जांच

धर्मशाला, 09 जून  विजयेन्दर शर्मा ) ।  -खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, कांगड़ा ने बताया कि नगरोटा बगवां उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले 13 राजकीय प्राथमिक पाठशाओं, 03 राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं के लिए पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पदों के मूल दस्तावेजों की जांच 27 जून, 2022 को प्रातः 10 बजे खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, नगरोटा बगवां के कार्यालय में की जाएगा।
    उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला जगणी, रा.प्रा.पा. बूसल, रा.प्रा.पा. खरट, रा.प्रा.पा. सुराणी, रा.प्रा.पा. बालूगलोआ, रा.प्रा.पा. घीण, रा.प्रा.पा. थाना, रा.प्रा.पा. बलवाणा, रा.प्रा.पा. रजियाणा-2, रा.प्रा.पा. अप्पर रजियाणा, रा.प्रा.पा. ठानपुरी, रा.प्रा.पा. रजियाणा-1, रा.प्रा.पा.  गबला अन्दराड़ और राजकीय माध्यमिक पाठशाला जगणी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बलोल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला सदरपुर के लिए जिन उम्मीदवारों ने पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पदों के लिए आवेदन किया है, उनके मूल दस्तावेजों की जांच 27 जून, 2022 को खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, नगरोटा बगवां के कार्यालय में प्रातः 10 बजे की जाएगी।
     इसके अतिरिक्त उपमण्डल शाहपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलोथर और राजकीय माध्यमिक पाठशाला सलवाणा के पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पदों के मूल दस्तावेजों की जांच 25 जून, 2022 को प्रातः 10 बजे खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, कांगड़ा के कार्यालय में की जाएगा।
     उन्होंने बताया कि सम्बन्धित स्कूलों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी दर्शाई गई तिथि को अपने मूल दस्तावेजों सहित प्रातः 10 बजे सम्बन्धित कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।






BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने