पेयजल पर व्यय हो रहे 163 करोड़ : विपिन सिंह परमार

पेयजल पर व्यय हो रहे 163 करोड़ : विपिन सिंह परमार* 

 *मालनू, पुन्नर, मालग, पतरोडक के लिये
 50 लाख की योजना समर्पित* 

पालमपुर, 25 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा ) - सुलाह विधान सभा क्षेत्र में 163 करोड़ से अधिक राशि लोगों शुद्ध पेयजल पर उपलब्ध करवाने के लिये व्यय की जा रही है और 12 करोड़ के कार्य प्रस्तावित हैं
   यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष ने विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत मालनू में 50 लाख से मालनू, पुन्नर, मालग, पतरोडक के चार नलकूपों और पम्पिंग मशीनरी कार्य का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी।

 *सुलाह की 66 पंचायतों में लगाए साढ़े 26 हजार निःशुल्क नल* 

    विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के हर  घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना उनकी प्रथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुलह हलके की 66 पंचायतों में हर घर नल से जल योजना में 28087 नल लगाने का लक्ष्य था इसमे केवल 1500 के करीब नल लगाये जाने शेष हैं।

 *रमेहड, पुन्नर, मालनू, मालग, ढकरेर, नगनाल को 14 करोड़ से मिलेगा पेयजल* 

 *हर गांव में बनेंगे ओवरहैड टैंक* 

    विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि   मालनू और आसपास की पंचायतों में पेयजल की कमी लोगों के लिये हमेशा समस्या रहती थी। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या के स्थाई हल के लिए पेयजल योजना रमेहड, पुन्नर, मालनू, मालग, ढकरेर, नगनाल गांवों के लिये ब्रिक्स परियोजना में  14 करोड़ व्यय किये जा रहे हैं।  उन्होंने कहा इस योजना में 4 ट्यूबवेल लगा दिए गए हैं और 6 टैंकों में 2 घडूंह तथा रमेहड़, गदियाड़ा, पुन्नर और पतरोडक में एक-एक टैंको का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की  सभी पुरानी पाइपों को बदलने का काम शुरू किया जा चुका है और इस योजना में 8600 आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि  इस योजना में हर गांव में ओवरहैड टैंक  बनायें जायेंगे। उन्होंने कहा कि मालग को मलाहू से जोड़ने के भी सड़क तथा मौल खड्ड में पुल निर्माण के लिये 3 करोड़ 30 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।

 *फरेड में विद्युत का सेक्शन कार्यालय आरम्भ* 

      इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने फरेड में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से बिजली की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ कार्य में भी दक्षता आयेगी। उन्होंने कहा कि सुलाह में लगभग 16615 उपभोक्ता हैं और इसमें लगभग 9 हजार उपभोक्ताओं को सरकार के 125 यूनिट बिजली निःशुल्क करने का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से बिजली संबंधित कार्य फरेड में ही सम्भव हो सकेगा।
       कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, मालग के उपप्रधान अनिल राणा, फरेड की प्रधान सोनू राधा, उपप्रधान मनोज शर्मा, बीडीसी सदस्य रक्षा देवी, डॉ राजिंदर ठाकुर, अनुज महाल, अनुराधा, प्रकाश, जोंका राम, प्रमोद, रणवीर, मीनाक्षी चौधरी, प्रभात, राजकुमार, मोनिका चौधरी, अरविंद समकड़िया, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अनिल पूरी, अधिशासी अभियंता विद्युत संजीव कुमार, एसडीओ आनंद कटोच, डीएस परमार, प्रवीण कुमार, रिद्धिमा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने