*कारगिल दिवस पर परमार ने सम्मानित किए शहीदों के परिजन*
पालमपुर, 26 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । मन समर्पित, तन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं।
यह उद्गार विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को सुलाह में आयोजित 23वें कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते दी।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया और पुलिस बैंड ने देश भक्ति गानों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी।। कार्यक्रम का आगाज कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि से किया गया।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस और पराक्रम से मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर शहादत को गले लगाया। आज का दिन ऐसे महान सपूतों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के मातृभूमि की रक्षा में योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है पूरा राष्ट्र हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, सैनिक और पूर्व सैनिक हमारे देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि सेना के सम्मान को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना का मनोबल बढ़ाने और उनके मान-सम्मान को और अधिक प्रभावी एवं मजबूत किया है।
परमार ने कहा कि उनके लिए गौरवमयी अवसर है कि उन्हें कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें आज देश की रक्षा में अपना बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों और भारतीय सेना में अपनी सेवा देने वाले पूर्व सैनिकों के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश वीर भूमि भी है। कारगिल युद्ध में देश के चार सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों परमवीर चक्र में दो परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिकों को मिले।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया। शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश परमार के पिता मुख्तियार सिंह, शहीद नेक राम के भाई बालक राम, शहीद कैप्टन विकास भंडारल के भाई मेहर सिंह, शहीद भगवान सिंह के पिता करम सिंह पठानिया, शहीद खेम चंद कटोच की धर्मपत्नी पवना कटोच, शहीद राम कुमार के पिता करम चंद, शहीद दिनेश राणा के भाई महेंद्र राणा, शहीद कृष्ण चंद की धर्मपत्नी स्वर्णा देवी, शहीद गजे सिंह के पिता पुरुषोत्तम सिंह, शहीद पुरुषोत्तम सिंह की बेटी रमना देवी, शहीद निक्का राम की धर्मपत्नी अंजना देवी, शहीद सरवण सिंह के भाई सुरंजीत सिंह, शहीद दलजीत सिंह राणा के भाई दिलीप सिंह राणा, शहीद शीतल सिंह की धर्मपत्नी जगतंबो देवी, शहीद प्रताप चंद कटोच के भाई उदीप चंद कटोच को सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व कर्नल राजेश कंवर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक पूर्व कर्नल सुरेश धीमान, पूर्व कर्नल एसपी पटियाल, पूर्व कर्नल निहाल सिंह चाडक, पूर्व कर्नल कर्म चन्द खरयाल, पूर्व मेजर बलबीर, पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह पूर्व कैप्टन देशराज डोगरा, पूर्व कैप्टन देवेंद्र चौहान, आर एन एस परमार, मंडल संयोजक विक्रम जम्वाल, महामंत्री सुखदेव मसंद, प्रचारक रूपेश ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसान 31 जुलाई तक करवायें केवाईसी : उपायुक्त
धर्मशाला,26 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त डॉ0 निपुण जिंदल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आधार कार्ड पर आधारित भुगतान प्रणाली को शुरू की जा रही है। जिसके लिए ई-केवाईसी और बैंक खाता का आधार के साथ लिंक किया जाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया हेतु वेबसाईट लिंक https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx है। यह प्रक्रिया 31 जुलाई, 2022 तक पूर्ण की जानी है, जिससे योजना के लाभार्थी किसान पीएम किसान पोर्टल या एप्लीकेशन पर जा कर बिना किसी शुल्क के पूरा कर सकते हैं, और ई-केवाईसी का बायोमेट्रिक सत्यापन नजदीकी लोकमित्र केंद्र में भी की जा सकती है, जिसकी फीस सरकार द्वारा 15 रुपये निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त योजना के समस्त लाभार्थी जिनका बैंक खाता अभी तक आधार के साथ लिंक नहीं हुआ है, बैंक खाता को आधार से लिंक कर लें तथा ई-ईकेवाईसी की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण कर लें। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है, यदि इस प्रक्रिया को तय सीमा के अन्दर पूरा नहीं किया गया, तो इसके लाभार्थी योजना के तहत मिलने वाली किस्तों के लाभ से वंचित हो सकते है। पीएम किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त शीघ्र जारी होने वाली है। इसलिए सभी लाभार्थी किसानों से आग्रह है कि निर्धारित समय अवधि के अन्दर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर लें, ताकि योजना के समस्त लाभार्थी अगली किस्त जो आधार कार्ड पर आधारित प्रणाली पर की जारी की जानी है, का लाभ प्राप्त कर सकंे।