प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी जल्द करवाएँ ई. के. वाई. सी. :एसडीएम
देहरा 26 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।: एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी पंजीकृत किसानों का ई. के. वाई. सी. सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सत्यापन हेतु पंजीकृत किसान, पी एम किसान पोर्टल के माध्यम से ई. के. वाई. सी. द्वारा स्वयं अपना आधार पंजीकरण निशुल्क कर सकते है। इस प्रक्रिया में आधार से जुड़े हुए मोबाईल नम्बर पर ओ. टी. पी. आएगा। जिसका उपयोग कर आधार सत्यापन पूरा होगा। इसके अतिरिक्त यदि किसी किसान का आधार मोबाईल नम्बर से जुड़ा नही है या ओ. टी. पी. नही आ रहा है, तो निकटतम लोक मित्र केन्द्र से सम्पर्क करके भी आधार पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 31-07-2022 तक पूर्ण की जानी है तथा योजना के अन्तर्गत आगामी किश्त का लाभ ई. के. वाई. सी. करवाने के बाद ही सम्भव है। इसलिए सभी लाभार्थी इस प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लें।
000