देश की रक्षा की हर लड़ाई में हिमाचली वीर सपूतों का बड़ा योगदान: एसडीएम
देहरा 26 जुलाई : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज मंगलवार को लघु सचिवालय देहरा के प्रांगण में एसडीएम देहरा संकल्प गौतम व अन्य कर्मचारियों द्वारा बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर एसडीएम द्वारा लघु सचिवालय के प्रांगण में बलिदानी वीर मेजर अनुज सूद व वीरगति को प्राप्त हुए अन्य जवनों की याद में लगे तिरंगे के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन उन सभी बलिदानी वीरों को याद कर उनके बलिदान को नमन करने का है जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। उन्होने कहा कि देश के सैनिकों ने हर मौके पर बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जबाब दिया है। सैनिकों के त्याग, बलिदान के चलते देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार देहरा करामचंद व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।