उद्योग मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से संवाद कर किया सम्मानित

उद्योग मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से संवाद कर किया सम्मानित
कहा…. प्रदेश सरकार ने किया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आर्थिक तौर पर सशक्त
देहरा , 11  सितंबर: ( विजयेन्दर शर्मा )     : आंगनबाड़ी, आशावर्कर सहित सभी विभागों में कार्य कर रहे पैरा वर्कर के मानदेय में प्रदेश भाजपा सरकार ने 900 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगोट में आंगनवाड़ी व बालवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय को 9000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6100, आंगनबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये, आशा वर्कर्स को 4700 रुपये, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये, मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये तथा वाटर कैरियर शिक्षा विभाग 3900 रुपये प्रतिमाह किया है।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना परागपुर में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 1,48,00,000 रुपए, बेटी है अनमोल योजना के तहत 2734 बेटियों को 50,77,612 रुपये 18 साल के लिए एफडी के रूप में, मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना में 1104 महिलाओं को 69,37,015 रुपए, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 105 गरीब कन्याओं की शादी के लिए 48,39,000 रुपये, मुख्यमंत्री शगुन योजना में 119 गरीब एवं बेसहारा कन्याओं की शादी के लिए 49,49,000 रुपये, विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत 23 विधवा महिला को पुनः शादी करने पर 11,50,000 रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान किये गए।
उद्योग मंत्री ने कोरोना काल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया। अपने सम्बोधन में बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके कल्याणार्थ अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार हर महिला को 60 वर्ष की आयु से बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। प्रदेश में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाली लगभग एक लाख 25 हजार महिलाओं को इस योजना से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर प्रदेश सरकार लगभग 60 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व्यय करेगी।
कार्यक्रम पश्चात उद्योग मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए उनका भी निवारण किया। इस अवसर पर ज़िला परिषद उपाध्यक्षा सनेह परमार, ज़िलाध्यक्ष संजीव शर्मा, सीडीपीओ परागपुर अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहीं।
000





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने