वेदधारा ग्लोबल स्कूल के सालाना समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मचा धमाल
ज्वालामुखी , 10 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । वेदधारा ग्लोबल स्कूल में आज वार्षिक सालाना समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पदम श्री करतार सिंह सौंखला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में स्कूली छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह वेद उत्सव में अपने संबोधन में करतार सिंह सौंखले ने वेदधारा स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में ही वेदधारा ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आज वेदधारा में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिल रही है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को भी सराहा ।
करतार सिंह सौंखले ने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ खेल तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में कड़ी मेहनत से ही हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस समारोह का विशेष महत्व होता है क्योकि आज के दिन विद्यार्थियों को पूरे साल में पढ़ाई के साथ साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों में उनके योगदान का लेखा जोखा सब के सामने प्रस्तुत किया जाता हैै।
करतार सिंह सौंखले को पद्मश्री सम्मान हाल ही में नवाजा गया है. उन्हें बैंबू आर्ट के लिए यह सम्मान दिया गया है। हमीरपुर के विकासखंड नादौन के नोंहगी गांव के रहने वाले हैं।
इससे पहले स्कूल प्रिंसिपल मनोज जोशी ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट में स्कूल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
इससे पहले स्कूल प्रिंसिपल मनोज जोशी ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट में स्कूल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
कार्यक्रम में बीडी शर्मा , आनंद दूबे , उर्मिला शर्मा , स्कूल निदेशक रमन शर्मा ,रीता शर्मा , राजन शर्मा , श्री मति निगम शर्मा , जाने माने संगीत शिक्षक अजय डोगरा व रवि कांत अवस्थी भी उपस्थित रहे।