नरदेव कंवर ने सराहा कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का निर्णय


नरदेव कंवर ने सराहा कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का निर्णय
      ज्वालामुखी
, 28 फरवरी (विजयेन्द्र शर्मा)  ।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरदेव कंवर ने आज यहां प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के निर्णय का स्वागत किया है। 
नरदेव कंवर ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के अलावा भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आयोग को भंग करके भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का स्पष्ट उदाहरण पेश किया है। यह निर्णय ऐतिहासिक है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साहस को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इससे नौकरी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे प्रदेश के युवाओं को न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में नौकरियों के लिए पारदर्शी व्यवस्था को खड़ा किया जायेगा जिससे प्रदेश के युवाओं को उनकी मेहनत के अनुरूप फल मिलेगा।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने