एसडीएम ने चनौर मंदिर का किया दौरा


 देहरा 01 मार्च
 (विजयेन्द्र शर्मा)  ।    एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ चनौर मंदिर का दौरा किया। एसडीएम ने कहा की भारत सरकार की 'प्रसाद योजना' धार्मिक पर्यटन अनुभवों को समृद्ध करने के लिए पूरे भारत में तीर्थ स्थलों के विकास को लेकर केंद्रित है। इसी योजना के तहत उन्होंने कहा की चनौर मंदिर में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उद्यान बनाया जाएगा और इस उद्यान में विष्णु भगवान जी के 10 अवतारों को दर्शाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां इस मंदिर में रहने के लिए सराय, कथा वाचन के लिए हॉल और एक झील का निर्माण भी किया जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग , जिला पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने