धर्मशाला। ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान स्कूल के विद्यार्थी "शैक्षणिक यात्रा" के दौरान गोवा रवाना हुए। इस 10 दिनों की यात्रा में छात्र राष्ट्रीय ध्रुवीय केंद्र का दौरा करेंगे। वहीं वे महासागर अनुसंधान, ओएनजीसी, राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान और जैव विविधता पार्क पृथ्वी और हमारे विविध पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं को समझेंगे। पर्यावरण विज्ञान विभाग के अधिष्ठाता प्रो. एके महाजन ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।