नाहलियां के लोग एचआरटीसी बस चालक की मनमानी से परेशान


नाहलियां के लोग एचआरटीसी बस चालक की मनमानी से परेशान
 ज्वालामुखी, 15 मई (विजयेन्दर शर्मा ) ।       ज्वालामुखी के खुंडियां इलाके के लोग इन दिनों खुंडियां नाहलियां सड़क मार्ग पर प्रदेश पथ परिवहन निगम की चलने वाली बस के चालक से परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रूट पर चालक सड़क किनारे खडी सवारियों को बस में नहीं बिठाता है। और लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट मस्त राम राणा ने इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को दी है। आरटीओ धर्मशाला ने इस की जांच के लिये आरएम देहरा को कहा है। आरटीओ ने शिकायत सही पाये जाने की सूरत में चालक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने