हरिपुर में आयुष्मान भवः अभियान के स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ देहरा के विधायक होशियार सिंह ने किया

 धर्मशाला 07 अक्तूबर।  विजयेन्दर शर्मा)।      उपमण्डल हरिपुर  के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुर  में  आयुष्मान भवः अभियान के स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ देहरा के माननीय विधायक श्री होशियार सिंह  ने किया । विधायक श्री होशियार सिंह ने  मेडिकल टीम में आए विशेषज्ञ चिकित्सको से मुलाकात की और लोगो को इस स्वास्थ्य कैम्प का पूरा लाभ उठाने को कहा ।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घर दवार स्वास्थ्य कैम्प लगाकर  लोगो के स्वास्थ्य जांच के लिए सभी बीमारियों  के विशेषज्ञ चिकित्सक भेज कर लोगो के स्वास्थ्य की जांच करवा रही है ताकि समय पर बीमारियों का पता लगाकर इलाज हो सके। विधायक श्री होशियार सिंह ने इस स्वास्थ्य मेले में मरणोपरांत अपने अंगों को दान करने का पंजीकरण भी करवाया। खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के  स्वास्थ्य मेले  में टांडा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ  चिकित्सको ने इस स्वास्थ्य मेले में अपनी सेवाएं दी । डॉ बजाज ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में डॉ  गुरमीत सिंह  नेत्र रोग, डॉ मंजीत कान नाक गला रोग, डॉ अक्षित औषधी विशेषज्ञ, डॉ अमित डोगरा शल्य चिकित्सक ,डॉ दिवेन्द्र ठाकुर ऑर्थो, ,डॉ कनिका पठानिया शिशु रोग , डॉ संतीश कुमार दन्त रोग, डॉ आयुष डॉ अक्षित उपस्थित थे । डॉ बजाज ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में कुल 555 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें समान्य बीमारी के 76  मरीज, आंखों के 93  मरीज, नाक कान गला के 86 मरीज, औषधि विशेषज्ञ ने 150 मरीज  , शल्य रोग के 16  मरीज, स्त्री रोग के 32 मरीज, शिशु रोग के 21 मरीजों , दांत रोग के 20 मरीज, ऑर्थो के 61  मरीजो को इस स्वास्थ्य मेले में जांच और दवाइयां मुफ्त दी गई।और साथ मे इस मेले में 76 लोगो की आभा आई डी भी मुफ्त बनाई गई। डॉ बजाज ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 5 लोगो ने अपने अंग दान करने का पंजीकरण भी करवाया। इस कैम्प में खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज ने भी मरणोपरांत अपने अंग दान करने के लिए अपना पंजीकरण करवाया। इस स्वास्थ्य मेले के अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी  सुरेश चन्देल , खंड कार्यक्रम प्रबंधक ज्वालामुखी रोहित महाजन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका निर्मल वालिया , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ललित मैहरा ,सीएचओ   स्वाति, साक्षी मैहरा और आशा कार्यकर्ता तथा अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने