विधायक संजय रत्न ने डोला खरियाना पाठशाला के होनहार पुरस्कृत किए
ज्वालामुखी 21 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा)। विधायक संजय रत्न ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि शिरकत की।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के अध्यापक और विद्यार्थियों द्वारा विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ हुए।
ज्वालामुखी 21 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा)। विधायक संजय रत्न ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि शिरकत की।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के अध्यापक और विद्यार्थियों द्वारा विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ हुए।
विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विधायक ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से अपनी मेहनत के बल पर कई उच्च अधिकारियों ने प्रदेश और ज़िला का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों को ऐसे सफल व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए ।
विधायक ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों के सहयोग की अपेक्षा की। साथ में विद्यार्थी वर्ग को नसीहत देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने को भी कहा ।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मौक़े पर माननीय विधायक संजय रतन ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया । विधायक संजय रत्न ने बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी दी । बच्चों को नशे से दूर रहने और पढ़ाई में अत्यधिक ध्यान देने और खेल कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जागरूक किया ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नशे के दुष्प्रभाव को लेकर लघु नाटिका प्रस्तुत की।स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।विधायक संजय रत्न ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपए की घोषणा की।