सरकारी स्कूलों में दाखिला बढाने के लिये समाज आगे आये संजय रतन
ज्वालामुखी राजकीय बंडोल हाई स्कूल के सालाना समारोह में अपने संबोधन में ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने कहा कि सरकार की ओर से हर चुनाव क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाने हैं। उसके लिये ज्वालामुखी के बंडोल में ही यह आधुनिक स्कूल खोला जा रहा है। इसका जल्द ही शिलान्यास होगा।
उन्होंने कहा कि राजकीय बंडोल हाई स्कूल के बच्चे हम सबके प्रेरणा स्त्रोत है। और यह स्कूल सबसे अनुशासित स्कूल है। यहां आकर गर्व होता है। संजय रतन ने कहा कि बंडोल हाई स्कूल एक माडल स्कूल है। लेकिन इस इलाके के बच्चों का दाखिला प्राईवेट स्कूलों की ओर होना चिता का विषय है। ऐसा रोका जाना चाहिये। यह अध्यापकों व अभिभावकों की ही नहीं , बल्कि समाज के हर व्यक्ति की है।
आज बदलते युग में सरकारी स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध हैं। लिहाजा लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढाना चाहिये। उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जहां एक और विद्यार्थियों में भारी उत्साह था वहीं दूसरी और अभिभावकों ने भी भारी संख्या में स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इससे पहले स्कूल हेडमास्टर सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और
उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। विधायक संजय रतन ने इस अवसर पर इलाके के लोगों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर हिरन पंचायत की प्रधान श्री मति ममता ठाकुर , एसएमसी प्रधान प्रदीप कुमार , भरोली कोहाला स्कूल के प्रिसिंपल राकेश शर्मा , महिला कांग्रेस नेत्री साहिन काजल , रीना सहोत्रा, मोनू बेगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366