ज्वालामुखी मंदिर में पुलिस चौकी स्थापित होगी
ज्वालामुखी - जल्द ही विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ में हिमाचल पुलिस की एक पुलिस चौकी स्थापित होगी। यह पुलिस चौकी ज्वालामुखी थाना के आधीन काम करेगी। स्थानीय विधायक संजय रतन ने इस पुलिस चौकी की स्थापना की पैरवी की है।
ज्वालामुखी - जल्द ही विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ में हिमाचल पुलिस की एक पुलिस चौकी स्थापित होगी। यह पुलिस चौकी ज्वालामुखी थाना के आधीन काम करेगी। स्थानीय विधायक संजय रतन ने इस पुलिस चौकी की स्थापना की पैरवी की है।
दरअसल , मंदिर में लगने वाले मेलों व अन्य दिनों में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये जाते है। व आम दिनों में यहां स्थानीय थाना से एक पुलिसकर्मी यहां तैनात रहता है। लेकिन इसके बावजूद यहां सुरक्षा कारणों से जवानों की कमी महसूस होती रही है। स्थानीय लोगों ने भी विधायक संजय रतन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है। इसी के चलते उन्होंने इस मांग को पूरा करने का भरोसा दिया है। जिससे अब आने वाले दिनों में यहां पुलिस चौकी स्थापित होने की उम्मीद जगी है। बताया जा रहा है कि यहां एक चौकी इंचार्ज के अलावा आठ पुलिसकर्मी तैनात होंगे। जो मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के अलावा चढावे और चढावे की गणना की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।