विमल नेगी बारे सीबीआई जांच को लेकर भाजपा गंभीर
शिमला, भाजपा का विशाल प्रदर्शन चौड़ा मैदान में संपन्न हुआ, प्रदर्शन के दौरान भाजपा विमल नेगी बारे सीबीआई जांच को लेकर गंभीर दिखाई दी।
जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस सरकार से मांग रखी कि अगर सरकार के अंदर नैतिकता है तो विमल नेगी की मृत्यु के बारे में सीबीआई की जांच अवश्य होनी चाहिए।
जयराम ठाकुर पूरे प्रदर्शन में सरकार के नकारात्मक रवैया को लेकर आक्रामक रहे और विमल नेगी की मृत्यु को लेकर गंभीर रहे। जयराम ठाकुर ने नेगी के मृत्यु के पीछे एक आल्हा का मन अधिकारी की तरफ इशारा करते हुए भी काफी कुछ कहा और एफआईआर में अधिकारी का नाम भी आना चाहिए इस प्रकार के प्रश्न सरकार पर उठाए।
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने भी विमल नेगी के बारे में विशेष उल्लेख किया, उन्होंने उनके परिवारजनों द्वारा एक जारी वीडियो के बारे में भी अपने भाषण में बताया। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती विमल नेगी द्वारा करोड़ों रुपए का भुगतान किसी विशेष व्यक्ति को करवाया गया और यह सीधा-सीधा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करता है, वही विमल नेगी से रात-रात यानी देर रात तक काम कराया जाता था और उनके ऊपर कहीं ना कहीं किसी न किसी प्रकार का दबाव भी बनाया जाता था जिसके कारण उन्होंने अपने प्राण त्यागने का निर्णय लिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी विमल नेगी के मृत्यु मामले में सीबीआई की जांच मांग रही है जो सरकार को जल्द से जल्द प्रारंभ कर देनी चाहिए।
शिमला, भाजपा का विशाल प्रदर्शन चौड़ा मैदान में संपन्न हुआ, प्रदर्शन के दौरान भाजपा विमल नेगी बारे सीबीआई जांच को लेकर गंभीर दिखाई दी।
जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस सरकार से मांग रखी कि अगर सरकार के अंदर नैतिकता है तो विमल नेगी की मृत्यु के बारे में सीबीआई की जांच अवश्य होनी चाहिए।
जयराम ठाकुर पूरे प्रदर्शन में सरकार के नकारात्मक रवैया को लेकर आक्रामक रहे और विमल नेगी की मृत्यु को लेकर गंभीर रहे। जयराम ठाकुर ने नेगी के मृत्यु के पीछे एक आल्हा का मन अधिकारी की तरफ इशारा करते हुए भी काफी कुछ कहा और एफआईआर में अधिकारी का नाम भी आना चाहिए इस प्रकार के प्रश्न सरकार पर उठाए।
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने भी विमल नेगी के बारे में विशेष उल्लेख किया, उन्होंने उनके परिवारजनों द्वारा एक जारी वीडियो के बारे में भी अपने भाषण में बताया। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती विमल नेगी द्वारा करोड़ों रुपए का भुगतान किसी विशेष व्यक्ति को करवाया गया और यह सीधा-सीधा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करता है, वही विमल नेगी से रात-रात यानी देर रात तक काम कराया जाता था और उनके ऊपर कहीं ना कहीं किसी न किसी प्रकार का दबाव भी बनाया जाता था जिसके कारण उन्होंने अपने प्राण त्यागने का निर्णय लिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी विमल नेगी के मृत्यु मामले में सीबीआई की जांच मांग रही है जो सरकार को जल्द से जल्द प्रारंभ कर देनी चाहिए।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366