अमित शाह एसएसबी के 62वें स्थापना दिवस पर 20 दिसंबर को ज्वालामुखी आयेंगे
ज्वालामुखी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी में होने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 62वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगें।
एस एस बी सपडी में भी इन दिनों तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। काबिले गौर है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह बीते वर्ष पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 60 वें स्थापना दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।
इस बार वह हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला के ज्वालामुखी के पास सपडी सेंटर में आ रहे हैं। ज्वालामुखी के पास सपड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र है। ण्सण्सबी सूत्रों ने बताया कि एसएसबी का स्थापना दिवस 20 दिसंबर को है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है। उनके कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप देने के लिये एसएसबी के आला अधिकारी यहां डेरा डाले हैं। दूसरे यूनिट से भी कुछ बटालियन यहां आना शुरू हो गईं।