आखिर सत्य की जीत हुई और नेशनल हेराल्ड मामले को विराम लगा - संजय रतन



आखिर सत्य की जीत हुई और नेशनल हेराल्ड मामले को विराम लगा संजय रतन

विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि , नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली अदालत द्वारा ईडी की शिकायत को खारिज किया जाना यह सिद्ध करता है कि सत्य को कितनी भी कोशिशों से दबाया जाए, अंततः वही विजयी होता है।

उन्होंने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि , अदालत ने ईडी की शिकायत को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि मामला कानूनन बनाए रखने योग्य नहीं था। वर्षों से गढ़े जा रहे आरोप आज न्याय की कसौटी पर धराशायी हो गए।
कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी के खिलाफ साजिशन चलाए गए इस प्रकरण पर आज विराम लगा है।

दरअसल, आज नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने ई डी की दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. इस फैसले से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चाहे तो जांच जारी रख सकती है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने