लोगों को फेसबुक की इतनी आदत पड़ गई है कि वे ज्यादातर समय नेटवर्किंग करने में ही गुजारते हैं। लेकिन वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि फेसबुक की लत के कारण दमे का दौरा पड़ सकता है। इटली के कुछ डॉक्टरों ने फेसबुक पर लॉगिंग करने के बाद दमा के दौरों की चपेट में आए कुछ युवाओं की जांच करने के बाद कहा कि यह नेटवर्किंग साइट डिप्रेस्ड लोगों के लिए मनोवैज्ञानिक दबाव का एक नया सोर्स है। हाल ही में मेडिकल जनरल में छपी रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है। 18 साल का लांसेट इसलिए दुखी था, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड उसे फेसबुक अकाउंट में से दोस्तों की लिस्ट से भी बाहर कर दी थी तथा एक नए नाम से फेसबुक पर अकाउंट भी खोल लिया था। लांसेट भी इस नए फेसबुक अकाउंट पर एक नए दोस्त के रूप में उससे दोस्ती किया । लेकिन जब भी वह फेसबुक पर उसका फोटो देखता उसकी सांसे तेज हो जाती और यह उसके साथ कई बार हुआ। डॉक्टर ने फेसबुक लॉगइन करने से पहले और बाद में सांस छोड़ने के फ्लो का पीक लेवल नापने के बाद पाया कि फेसबुक पर लॉगइन करने के बाद उसके सांस छोड़ने का फ्लो सांस अंदर से लेने से अधिक था। सांस लेने और छोड़ने की गति में 20 प्रतिशत का अंतर था। लांसेट को फेसबुक पर लॉगइन करने से मना कर दिया गया। इसके बाद उसे दमे के दौरे आने बंद हो गए। डॉक्टरों का मानना है कि गर्लफ्रेंड के फोटो देखने की वजह से वह हाइपरटेंशन का शिकार हो जाता था और इसके कारण उसे दमे के दौरे आते थे। डॉक्टरों ने कहा कि इस केस से संकेत मिलता है कि फेसबुक के कारण दमे का अटैक आ सकती है।
May be you are right
जवाब देंहटाएं