अम्बुजा सीमेंट द्वारा सिंथेटिक ट्रैक के लिए 50 लाख रुपये का अंशदान
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को आज यहां अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड के महाप्रबन्धक श्री दिनेश शर्मा ने कांगड़ा जिले के धर्मशाला स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये के अंशदान का चेक भंेट किया।
मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ रुपये की लागत से धर्मशाला में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण को प्रायोजित करने के लिए कंपनी का आभार व्यक्त किया। कार्यकारी एजेंसी को कुल राशि में से 75 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेल अधोसंरचना को स्तरोन्नत कर रही है, ताकि खेल प्रतिभाओं को उनके घरों के समीप आधुनिक एवं बेहतर खेल प्रशिक्षण सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला राज्य के खेल शहर के रूप में उभर रहा है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहले क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया गया है और गत वर्ष यहां आईपीएल के मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण से शहर में खिलाड़ियांे के प्रशिक्षण एवं खेल स्पर्धाओं का सुचारु रूप से आयोजन किया जा सकेगा।
अंबूजा सीमेंट के महाप्रबन्धक श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए गुणात्मक खेल अधोसंरचना के सृजन में कंपनी प्रदेश सरकार को सहयोग देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण के लिए कंपनी द्वारा कुल 4 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसमें से कार्य निष्पादन एजेंसी को 75 लाख रुपये पहले ही उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि प्रस्तावित परियोजना के कार्य की प्रगति के साथ ही और धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।