राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय शहरी निकायों की चुनाव समय सारिणी की घोषणा कर दी

बिजेंदर शर्मा
शिमला ---राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय शहरी निकायों की चुनाव समय सारिणी की घोषणा कर दी है।

आज यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री देवस्वरूप ने कहा कि प्रदेश के 48 स्थानीय शहरी निकायों के लिए मतदान 3 जनवरी, 2011 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे के मध्य होगा। मतगणना, मतदान के शीघ्र बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चिन्हित स्थानों पर की जाएगी।

श्री देवस्वरूप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1994 के अनुभाग 281 और हिमाचल प्रदेश नगरपालिका चुनाव नियम 1994 के नियम 22 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नामांकन 13,14 और 15 दिसम्बर, 2010 को प्रातः 11 बजे से लेकर सायं 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी (उपायुक्त) द्वारा निर्धारित अधिकारियों के समक्ष किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 16 दिसम्बर, 2010 को प्रातः 10 बजे से होगी। 18 दिसम्बर, 2010 को सायं 3 बजे से पूर्व इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे। 18 दिसम्बर, 2010 को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची उनके नाम और आबंटित चुनाव चिन्ह के अनुसार प्रदर्शित की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूची 13 दिसम्बर, 2010 तक प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य 3 जनवरी, 2011 को मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद आरंभ किया जाएगा। मतगणना का कार्य रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चिन्हित स्थानों पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम मतगणना के तुरंत बाद घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया 6 जनवरी, 2011 तक पूरी होगी।

श्री देवस्वरूप ने कहा कि मतदान में लगभग 3 लाख 4 हजार 645 मतदाता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पहली बार इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। लगभग 2100 इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनें उपयोग में लाई जाएंगी। 48 स्थानीय शहरी निकायों में से 25 नगर परिषद और 23 नगर पंचायतें हैं। उन्होंने कहा कि इन चुनावों के लिए लगभग 457 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित है और इन चुनावों में चुनाव डियूटी मतपत्र का प्रावधान लागू होगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने