मुख्यमन्त्री ने मण्डी में फाॅरेंसिक लैब की आधारशिला रखी
मुख्यमन्त्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज मण्डी के भ्यूली में क्षेत्रीय फाॅरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी। इस प्रयोगशाला का निर्माण लगभग 1.75 करोड़ रुपये से किया जाएगा। इस प्रयोगशाला में बायोलाॅजी, सीरोलाॅजी, कैमिस्ट्री, टैक्सिकोलाॅजी और भौतिक विज्ञान जैसी शाखाएं कार्य करंेगी, ताकि समय≤ पर प्रयोगशाला में आने वाले सैम्पलों की जांच की जा सके।
लोक निर्माण मंत्री श्री गुलाब सिंह ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री जयराम ठाकुर, आई.जी. श्री बी.एन.एस. नेगी, फाॅरेंसिक निदेशक डाॅ. जी.सी. गौड़, उपायुक्त डाॅ. अमनदीप गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री पी.डी. प्रसाद, नगर परिषद मण्डी की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला शौंखला, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
..0..
मुख्यमन्त्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज मण्डी के भ्यूली में क्षेत्रीय फाॅरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी। इस प्रयोगशाला का निर्माण लगभग 1.75 करोड़ रुपये से किया जाएगा। इस प्रयोगशाला में बायोलाॅजी, सीरोलाॅजी, कैमिस्ट्री, टैक्सिकोलाॅजी और भौतिक विज्ञान जैसी शाखाएं कार्य करंेगी, ताकि समय≤ पर प्रयोगशाला में आने वाले सैम्पलों की जांच की जा सके।
लोक निर्माण मंत्री श्री गुलाब सिंह ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री जयराम ठाकुर, आई.जी. श्री बी.एन.एस. नेगी, फाॅरेंसिक निदेशक डाॅ. जी.सी. गौड़, उपायुक्त डाॅ. अमनदीप गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री पी.डी. प्रसाद, नगर परिषद मण्डी की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला शौंखला, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
..0..